जर्जर गेट गिरने से 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप..

A 9-year-old boy died tragically after a dilapidated gate fell on him, administration accused of negligence..

बिलासपुर।चकरभाठा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 9 में एक दर्दनाक हादसे में 9 वर्षीय आदित्य यादव की जान चली गई। भाजपा नेता के मकान का जर्जर गेट खेलते समय अचानक गिर गया, जिसकी चपेट में आने से आदित्य की मौत हो गई। आदित्य, पिता अमित यादव, अपने दोस्तों के साथ पास ही खेल रहा था जब यह हादसा हुआ।

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गेट काफी समय से जर्जर स्थिति में था और इसके गिरने की आशंका पहले भी जताई गई थी। बावजूद इसके, मकान मालिक ने इसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया। लोगों ने इसे मकान मालिक की घोर लापरवाही करार दिया है।

सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने गेट की स्थिति और घटना के हालातों का निरीक्षण किया है। मामले की तह तक जाने के लिए स्थानीय निवासियों से पूछताछ की जा रही है।

मृतक के परिजन इस घटना के बाद गहरे सदमे में हैं और न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वहीं, स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी लापरवाही के मामलों में सख्त कार्रवाई हो ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह हादसा जिम्मेदार लोगों और प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है। शहर में अन्य जर्जर भवन और ढांचों की स्थिति की जांच कर आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है, ताकि मासूम जिंदगियां यूं न जाएं।