The famous Bhondudas case, the accused Bhawan Lal Kurre arrested..

बिलासपुर। शासकीय भूमि पर कब्जा और फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिक्री के मामले में पुलिस ने आरोपी भवन लाल कुर्रे (62 वर्ष), निवासी वार्ड क्र. 47, पुरानी बस्ती, चिल्हाटी को गिरफ्तार किया है।
मामला ग्राम मोपका और चिल्हाटी की शासकीय भूमि से जुड़ा है। जांच के दौरान पाया गया कि खसरा नंबर 224/3 और 232/12 की 4 एकड़ 95 डिसमिल भूमि के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे। आरोपियों ने इस भूमि को भोंदू दास मानिकपुरी के नाम पर रजिस्ट्री कराकर रोहन खेडिया और नूतन खेडिया को बेच दिया था
पुलिस वेरिफिकेशन में सामने आया कि आरोपी भवन लाल कुर्रे ने उक्त भूमि पर कब्जा छोड़ने और बिक्री के लिए सहमति देने के बदले 35 लाख रुपये लिए। इनमें से 5 लाख रुपये नकद और 30 लाख रुपये बैंक चेक के माध्यम से प्राप्त किए थे।
पुलिस ने बैंक दस्तावेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
इस मामले में पुलिस भोंदू दास मानिकपुरी, राम कुमार यादव, सुरेश उर्फ बब्बू मिश्रा और हैरी जोसेफ को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय और उनकी टीम ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

