Active Congress worker Shravan Srivastava sought ticket for the post of councilor from ward 30..

बिलासपुर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 30 (पं. मुन्नूलाल शुक्ल नगर) से कांग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए श्रवण श्रीवास्तव ने अपनी दावेदारी पेश की है। श्रवण श्रीवास्तव ने कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से सक्रिय भागीदारी निभाई है और समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए वार्ड के लोगों में उनके प्रति समर्थन बढ़ रहा है।

श्रवण श्रीवास्तव ने कहा कि वह सन् 1994 से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं और प्रत्येक चुनाव में बूथ स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। उन्होंने वार्ड क्रमांक 30 को आदर्श वार्ड बनाने और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने का संकल्प लिया है।
उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित रही है। उनके पिता रमेश श्रीवास्तव (मुन्ना टेलर), सन् 1974 से कांग्रेस सेवादल के सक्रिय सदस्य रहे हैं और क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उन्हें जिला अधिकारी पद पर नियुक्त किया गया था, जिससे पार्टी को मजबूत आधार मिला।
श्रवण श्रीवास्तव का कहना है कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें वार्ड 30 से प्रत्याशी घोषित करती है, तो वह अपनी पूरी लगन और निष्ठा से काम करते हुए वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाना है।
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कहना है कि श्रवण श्रीवास्तव की जमीनी पकड़ और पार्टी के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाते हैं। अब यह देखना होगा कि पार्टी नेतृत्व उनके नाम पर विचार करती है या नहीं।

