कुसुम प्लांट हादसा: 40 घंटे बाद तीन मजदूरों के शव बरामद, परिजनों ने मांगा मुआवजा कहा नहीं माने तो नहीं लेंगे डेड बॉडी..

Kusum plant accident: Bodies of three workers recovered after 40 hours, relatives demanded compensation and said if they don’t agree then they won’t take the dead bodies..

मुंगेली,छत्तीसगढ़ के सरगांव के पास ग्राम पंचायत रामबोड़ के कुसुम प्लांट में साइलो ढहने से हुए हादसे में 40 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र शोक की लहर है।

ज्ञात हो कि गुरुवार दोपहर कुसुम प्लांट में साइलो (स्टील कंटेनर) हटाने के दौरान अचानक गिर गया था जिससे तीन मजदूर राखड़ के मलबे की चपेट में आ गए थे। प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर देर रात बड़े क्रेन की मदद से साइलो को हटाकर शवों को बरामद किया।

1.मृतकों में जयंत साहू (सरकंडा, बिलासपुर)

2.प्रकाश यादव (अकोली, बलौदाबाजार)

3.अवधेश कश्यप (तागा, जांजगीर-चांपा)

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर सिम्स भेजा गया था लेकिन पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेने से मना करते हुए जमकर हंगामा किया प्रत्येक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजे सहित मृतकों के बच्चों की शिक्षा और परवरिश की जिम्मेदारी उठाने परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग कि परिजनों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे शवों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साहू भी पहुंचे थे उन्होंने परिजनों को हर संभव मदद और प्लांट प्रबंधन पर कार्यवाही की बात कही थी।