Lokmata Ahilyadevi Holkar 300th anniversary celebrations held in Navagaon of Pendra..

जीपीएम। पेंड्रा ब्लॉक के ग्राम नवागांव स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 7 जनवरी 2025 को पुण्य श्लोका लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में भव्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छावरिया थे, जबकि मुख्य वक्ता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के जिला संयोजक मथुरा सोनी रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई, जिसके बाद विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया। कुमारी नंदिनी वासुदेव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम संयोजक जनार्दन श्रीवास ने त्रिशताब्दी समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी।

मुख्य वक्ता मथुरा सोनी ने लोकमाता अहिल्यादेवी होलकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और न्याय से जुड़े कार्यों की विस्तार से चर्चा की। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छावरिया ने अपने उद्बोधन में अहिल्यादेवी को प्रेम, सद्भावना और जनहित के कार्यों में संलग्न एक कुशल शासिका बताया। उन्होंने उल्लेख किया कि अहिल्यादेवी ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद धार्मिक स्थलों पर अनेक लोककल्याणकारी कार्य किए, जिससे उन्हें ‘मातोश्री’ की उपाधि से विभूषित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा नंदिनी उदय ने अपने हाथों से अहिल्यादेवी का चित्र बनाकर प्रस्तुत किया, जबकि कुमारी इशा नेति, अनीशा आयाम, संतोषी रघुवंशी और प्रीति रघुवंशी ने रंगोली के माध्यम से उनका चित्रांकन किया, जिसे अतिथियों ने सराहा। मुख्य अतिथि छावरिया ने छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।

विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह पवार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महापुरुषों के जीवन पर आधारित ऐसे प्रेरक आयोजनों को मील का पत्थर बताया और सुझाव दिया कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी विद्यालयों में नियमित रूप से होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवेंद्र पाराशर ने किया।

इस अवसर पर बजरंग दल जिला संयोजक सागर पटेल, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री प्रकाश साहू, विनय पांडे, शिवम साहू, देवांश तिवारी, रामजी नागेश, अनुजये वैश्य, अमित शर्मा, संजय पर, देवेंद्र, श्रीमती पूजा गुप्ता, श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती कुंती ओटी, श्रीमती रीना जैन, श्रीमती शालिनी सिंह, अरविंद शुक्ला, श्रीमती मनीषा मरावी, श्रीमती पूनम तिग्गा सहित विद्यालय परिवार के सदस्य और लगभग 250 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। अंत में प्राचार्य ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

