Middle aged man stripped naked in front of girl students, beaten up when protested..
बिलासपुर। शहर के सरकंडा इलाके में एक अधेड़ ने अश्लीलता की सारी हदें पर करते हुए छात्राओं के सामने नग्न होकर अश्लीलता की । जब छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी और एक छात्रा के सीने पर लात मार दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना सोमवार शाम की है जब कुछ छात्राएं ट्यूशन से घर लौट रही थीं। मोहल्ले के एक कोने में अधेड़ व्यक्ति ने रास्ता रोककर अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। छात्राओं ने जब आपत्ति जताई और चिल्लाया, तो आरोपी ने बदसलूकी करते हुए एक छात्रा पर हमला कर दिया।
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप..
घटना के बाद छात्राओं ने परिवार के साथ नजदीकी मोपका पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, मोपका चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेने के बजाय इसे नजरअंदाज कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से आरोपी के हौसले बुलंद हैं। सूत्रों के अनुसार, आरोपी पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। इसके बावजूद प्रशासन ने उसके खिलाफ अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। घटना के बाद से महिलाओं और छात्राओं में डर का माहौल है।
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

