36th National Road Safety Month inaugurated in Mungeli, Collector and SP flagged off the traffic awareness chariot..

मुंगेली, 2 जनवरी 2025 : जिले में 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ जिला कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर पड़ाव चौक, मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में ‘यातायात जागरूकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो पूरे माह ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि मुंगेली पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ‘EEE’ – इंजीनियरिंग, इन्फोर्समेंट और एजुकेशन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।
जिला कलेक्टर राहुल देव ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता का महत्व आम लोगों में यातायात नियमों की जानकारी बढ़ाने हेतु है। सभी लोग प्रतिदिन किसी न किसी कारण से सड़क का प्रयोग करते हैं, इसलिए सड़क पर चलने के लिए बने नियमों की जानकारी सभी को होनी चाहिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एस. आर. घृतलहरे सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में सार्वजनिक स्थानों पर यातायात संबंधी बैनर, पोस्टर लगाए जाने की भी योजना बनाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके।
इस पहल के माध्यम से मुंगेली पुलिस का उद्देश्य है कि वाहन चालक हमेशा धीमी गति से वाहन चलाएं, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या अन्य गैजेट्स का उपयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हर संभव मदद करें। इस नेक कार्य हेतु राष्ट्रीय स्तर पर ‘गुड सेमेरिटन कानून’ लागू है, जिसके तहत घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले को उचित इनाम से पुरस्कृत किया जाता है।

