Smugglers attack deputy ranger in Semriya forest, tear his uniform, chase him with an axe..
बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के सेमरिया जंगल में लकड़ी तस्करों की बढ़ती गतिविधियों की जांच करने पहुंचे डिप्टी रेंजर देवी सिंह भारद्वाज और उनकी टीम पर तस्करों ने जानलेवा हमला किया। गुरुवार को हुई इस घटना में तस्करों ने डिप्टी रेंजर की वर्दी फाड़ दी और कुल्हाड़ी लेकर उन्हें मारने के लिए दौड़ाया।
डिप्टी रेंजर भारद्वाज, जो बिल्हा क्षेत्र के ग्राम पिरैया के निवासी हैं, सेमरिया सर्किल में तैनात हैं। वे बीट गार्ड रामकिशन यादव, श्रमिक जीवन सिंह और दशरथ लाल गंधर्व के साथ दो बाइकों पर ग्राम मानपुर जा रहे थे, जब उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सेमरिया स्थित शिव तालाब के पास कुछ लोग पिकअप वाहन के साथ लकड़ी की तस्करी की तैयारी में हैं।
सूचना मिलते ही, टीम मौके पर पहुंची और टंपाल ध्रुव की बाड़ी में खड़ी पिकअप की जांच करने लगी। इसी दौरान टंपाल ध्रुव अपने साथियों दिनेश और अंधियार सिंह के साथ वहां पहुंचा और डिप्टी रेंजर से गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी, जिससे डिप्टी रेंजर की वर्दी फट गई। इसके बाद, कुछ अन्य ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी लेकर डिप्टी रेंजर और उनकी टीम को जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ाया। अपनी जान बचाने के लिए टीम को बाइकों को छोड़कर जंगल की ओर भागना पड़ा। इस बीच, आरोपियों ने उनकी बाइकों में भी तोड़फोड़ की।
घटना के बाद, डिप्टी रेंजर भारद्वाज ने कोटा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य हमलावरों की तलाश जारी है। कोटा थाना प्रभारी राज सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

