Doctor’s wife’s body found in the house, murder suspected, police investigating..

जगदलपुर। शहर के करकापाल इलाके में एक डॉक्टर की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका डॉ. अर्चना घोष, जो बस्तर में बीएमओ डॉ. बीडी राय की पत्नी थीं, अपने अनुकूल देव वार्ड स्थित घर में मृत पाई गईं। घटना की सूचना मिलते ही बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले परिवार ने अपने बड़े बेटे की शादी के लिए गहने खरीदे थे। गुरुवार सुबह जब परिवार के सदस्य डॉ. अर्चना के कमरे में पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें मृत पाया। तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
मृतका के घर में सामान बिखरा होने और गहनों के गायब होने की जानकारी सामने आई है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि डॉ. अर्चना की हत्या कर लूटपाट की गई हो। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल (मेकाज) भेजा गया है।
बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, डॉ. अर्चना एक शांत स्वभाव की महिला थीं और परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रही थीं। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
फिलहाल पुलिस हर संभव पहलू से मामले की जांच कर रही है। यह हत्या है या किसी अन्य कारण से हुई मौत, इसका खुलासा जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा। मामले को लेकर पुलिस सतर्कता बरत रही है और जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

