नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने कहा, सरकंडा पुलिस कर रही प्रताड़ित..

Deputy Tehsildar Pushparaj Mishra said, Sarkanda police is harassing..

बिलासपुर, 31 दिसंबर 2024: सरकंडा थाना में 17 नवंबर 2024 की रात हुई घटना के संबंध में नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने आज बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित की। उन्होंने पुलिस द्वारा उनके साथ की गई कथित मारपीट और दुर्व्यवहार के खिलाफ न्याय की मांग की।

मिश्रा ने बताया कि घटना की रात उन्हें और उनके भाई को सरकंडा थाना लाया गया, जहां उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और शारीरिक हिंसा की। मिश्रा ने यह भी कहा कि पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन में झूठे एफआईआर को समाप्त करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

मिश्रा ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों में ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए, लेकिन सरकंडा थाना में ऑडियो रिकॉर्डिंग नहीं है, जिससे घटना के साक्ष्य अधूरे हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की ऑडियो सहित प्रति उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

प्रेस वार्ता के दौरान मिश्रा ने विभागीय जांच में पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और आरोप पत्र की प्रति नहीं दी गई है। उन्होंने मांग की कि झूठे एफआईआर को तत्काल समाप्त किया जाए और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।