Administration takes strict action against illegal mineral excavation and transportation in Bilaspur: 4 Hiwas and 5 tractors including JCB machine seized..

बिलासपुर, 23 दिसंबर: कलेक्टर के निर्देशानुसार, बिलासपुर जिले में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गत दो दिनों में घुटकु, निरतू, कछार, रतखण्डी, करहीकछार, बेलगहना, रतनपुर, गढ़वट, कोटा, सकरी और अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर 9 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 6 अवैध रेत परिवहन और 3 गिट्टी परिवहन के मामले शामिल हैं।
कार्रवाई के तहत 4 हाईवा और 5 ट्रैक्टर जब्त किए गए, जिन्हें थाना कोटा और थाना सकरी में सुरक्षा हेतु रखा गया है। इसके अतिरिक्त, ग्राम गढ़वट क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध रेत उत्खनन करते पाए जाने पर एक जेसीबी मशीन जब्त की गई और मामला दर्ज कर थाना रतनपुर में सुरक्षा हेतु रखा गया है।
खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई जारी है। वन विभाग भी अपने क्षेत्रों में इसी प्रकार की कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन की इस सख्ती का उद्देश्य प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।
इससे पूर्व, 17 दिसंबर को भी बिलासपुर जिले में अवैध खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें 28 हाईवा वाहनों को जब्त किया गया था। इनमें अवैध रेत परिवहन के 8, डोलोमाइट के 1, गिट्टी के 4 और मुरूम व मिट्टी के 1 मामला शामिल था। सभी वाहनों को संबंधित थानों में सुरक्षा हेतु रखा गया था।

