Five youths died in a road accident, car shattered into pieces…

बिलासपुर:अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। हादसा उदयपुर के पास ग्राम गुमगा में हुआ। मृतक सभी युवक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, स्कोडा रैपिड कार में सवार पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे। इनमें से तीन युवकों के नाम दिनेश साहू, संजीव और राहुल हैं। अन्य दो युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि ये सभी युवक घर से जगदलपुर जाने के लिए निकले थे और रास्ते में दो अन्य युवकों को भी कार में बैठा लिया था।
उदयपुर के पास गुमगा पहुंचने से पहले ही कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन, उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त कार से शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लिया गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों के परिजनों में कोहराम..
इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। युवकों के परिजन इस दुखद घटना से बेहद सदमे में हैं। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
सड़क हादसों में लगाम लगाने की जरूरत..
बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में सड़क हादसों में लगाम लगाने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

