Effect of Fengal cyclone, clouds will remain in Surguja division including Bilaspur Raipur, light rain is expected.

बिलासपुर। फेंगल तूफान का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में ज्यादा दिखाई दे रहा है. बस्तर संभाग के कई इलाकों में शनिवार को नमी के कारण हल्की बारिश हुई.बिलासपुर में भी शाम से ही सर्द मौसम ने लोगों को घर में दुबकने को मजबूर कर दिया. रविवार सुबह से बिलासपुर समेत कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश में नमी का प्रभाव रहेगा, जिससे मौसम ठंडा और गर्म बने रहने की संभावना है
मौसम विभाग के अनुसार ,बिलासपुर और रायपुर संभाग सहित सरगुजा के अधिकांश हिस्सों में मौसम सामान्य बना रहेगा और नमी का प्रभाव कम रहने की संभावना है. हालांकि, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के जिलों में फेंगल तूफान के प्रभाव के चलते हल्की बारिश और नमी जारी रहेगी. दिन में बदली छाए होने की वजह से तापमान दिन का तापमान कम रहेगा, जबकि रात का तापमान सामान्य से अधिक हो सकता है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले तीन दिनों में रात के तापमान में एक से तीन डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है, जिससे रात में ठंड कम महसूस होगी.

