Deepak Baij will score a hat-trick of defeats: Kedar Kashyap..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं। विधानसभा, लोकसभा और फिर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर चुनाव में मिल रही लगातार हार पर जमकर निशाना साधा है।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज निकाय चुनाव में हार का चौका लगाएंगे। दीपक बैज को हार का चौका लगाने अग्रिम बधाई। दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस 3 चुनाव हार चुकी हैं। हमारी शुभकामनाएं दीपक बैज हार का शतक भी बनाएं। दक्षिण विधानसभा में दीपक बैज हार की हैट्रिक लगाएं है। दीपक बैज को कांग्रेस के बड़े नेता दुत्कार कर रहे हैं। केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासियों का सम्मान नहीं किया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 184 निकाय, 14 नगर निगम, 48 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत हैं। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गई हैष वहीं, लगातार मिल रही हार के चलते कांग्रेस अब इस चुनाव में जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। हालांकि, अभी नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, माना जा रहा है कि इसी साल के अंत तक यहां निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है।

