A young man was murdered in a mine, his body was found in the bushes, police started investigating..

रायपुर। राजधानी से सटे मंदिर हसौद क्षेत्र के ग्राम बहना काड़ी में खदान पारा से जुड़ी एक जमीन पर युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में छिपाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी उस वक्त मिली, जब गांव की महिलाएं गोबर कंडा और लकड़ियां इकट्ठा करने गई थीं। झाड़ियों के बीच शव देखकर उन्होंने शोर मचाया और तुरंत सरपंच को सूचित किया।
सरपंच द्वारा मंदिर हसौद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद सीएसपी, क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश काल पिता छोटे लाल काल निवासी सीधी जिला, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। वह राकेश दुबे की खदान में हेल्पर का काम करता था। खदान को बंसल अग्रवाल द्वारा किराए पर संचालित किया जा रहा था।
सिर पर हमला कर की गई हत्या
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक की हत्या धारदार हथियार से सिर के पिछले हिस्से पर वार कर की गई। हत्या के बाद शव को 10 फीट तक घसीटा गया और झाड़ियों में छिपा दिया गया। घटना स्थल पर खून के निशान मिले हैं।
फोरेंसिक टीम जुटी जांच में
मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों और आरोपियों की पहचान स्पष्ट हो सकेगी।
परिवार और गांव में शोक का माहौल
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। मृतक रमेश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

