Organizing a huge Hindu conference and musical Ram Katha for youth awakening at Param Shanti Dham Gaurela.

गौरेला: परम शांति धाम गौरेला में राष्ट्रीय स्वाभिमान और युवा शक्ति के जागरण के उद्देश्य से एक भव्य हिंदू सम्मेलन और संगीतमय राम कथा का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में आचार्य श्री मुकेश के नेतृत्व में प्रातः योग, प्राणायाम, और ध्यान सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे सभी उम्र के लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
आश्रम में अखंड राम नाम का कीर्तन सतत रूप से जारी है, और आसपास के ग्रामवासी एवं नगरवासी आश्रम में आकर इस आयोजन का लाभ उठा रहे हैं। साध्वी विजया जी द्वारा महाभारत और शास्त्रों से नीति की कथा सुनाई जा रही है, जिसमें युवाओं को मन के मोह से मुक्त होने का संदेश दिया गया।
सायंकालीन सत्र में अयोध्या से पधारे स्वामी श्री देवेश्वरानंद जी द्वारा राम कथा का मधुर वाचन किया जा रहा है। तीन दिवसीय कथा में अब तक शिव विवाह, दक्ष यज्ञ भंग, सती त्याग, नारद मोह कथा, और श्री राम जन्म के प्रसंग सुनाए जा चुके हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आश्रम के संस्कृत विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। 45 गांवों की मानस मंडलियों ने मानस गान प्रतियोगिता में भाग लिया, और नगर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भजन गायन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। DAV पब्लिक स्कूल की आराध्या विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान, मां कल्याणीका पब्लिक स्कूल की देवांशी दुबे ने द्वितीय स्थान, और स्वामी परमानंद संस्कृत विद्यालय की साक्षी एक्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेताओं को 14 नवंबर को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी दिन सुबह 11 बजे से 1 बजे तक विशाल हिंदू सम्मेलन और उसके बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष हर्ष छाबरिया एवं उपाध्यक्ष संदीप सिंघाई ने सभी नगर और ग्रामवासियों को इस अवसर पर सादर आमंत्रित किया है।

