Theft in broad daylight in Bilaspur, thieves stole property worth more than Rs 3 lakh from the house..
बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मस्तूरी क्षेत्र के लावर का है, जहां चोरों ने दिनदहाड़े एक सुनसान घर को निशाना बनाते हुए करीब 3 लाख 25 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली। घटना की लिखित शिकायत पीड़िता सुमित्रा भारद्वाज ने मस्तूरी थाने में दर्ज कराई है।
सुमित्रा भारद्वाज, जो कैरियर प्वाइंट स्कूल ढेका में हाउसकीपिंग का काम करती हैं, ने पुलिस को बताया कि शनिवार की सुबह रोजाना की तरह वह अपने काम पर गई थीं। उनके तीन बच्चे – मंजिषा, चंदन, और गुलशन – भी घर में ताला लगाकर सुबह करीब 8:30 बजे अपने स्कूल और कॉलेज के लिए निकल गए थे। लेकिन जब दोपहर करीब 3 बजे उनका छोटा बेटा गुलशन स्कूल से घर लौटा, तो उसने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। उसे देखकर साफ समझ आ गया कि घर में चोरी हो चुकी है।
घबराया गुलशन तुरंत अपने बड़े भाई चंदन को फोन कर घटना की जानकारी दी। चंदन के घर पहुंचने पर स्थिति और साफ हुई – घर के अंदर रखे संदूक का ताला टूटा हुआ था, जिसमें 3 लाख रुपये नगद, सोने का एक पुराना लॉकेट, एक जोड़ी चांदी की पायल और चार जोड़ी बिछिया सुरक्षित रखी हुई थी, जिसे चोरों ने साफ कर दिया।
पीड़िता ने मस्तूरी पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में आए दिन बढ़ती चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस के सामने इस चोरी को सुलझाने की चुनौती खड़ी हो गई है।

