3 elephants died due to electric shock from a broken 11000 kV wire.. Negligence of electricity department exposed.. CCF Bilaspur, DFO Raigarh, forest staff including veterinary doctor present on the spot.. Watch the video..
रायगढ़ /घरघोड़ा तमनार वन परिक्षेत्र की सीमा से लगे हुए सामारुमा कम्पाटमेंट 856 पीएफ में 3 हाथियों की मौत हो गई है। जंगल से होकर जाने वाली 11 हजार केवी तार के टूटकर नीचे गिरे हुए तार के करंट के चपेट में आने से हाथियों की मौत होने की जानकारी मिल रही है, जानकारी अनुसार करेंट से 1 बड़ा मादा हाथी, 1 युवा हाथी व 1 शावक हाथी की मौत हो गई है। घटना लगभग 24 से 25 अक्टूबर की दरमियानी रात कि बताई जा रही है। घटना स्थल पर बिलासपुर वृत्त के CCF, रायगढ़ DFO, घरघोडा SDO के.पी.डिंडोरे,घरघोड़ा रेंजर ज्योति गुप्ता, पशु चिकित्सक सहित घरघोड़ा तमनार का वन अमला मौके पर मौजूद है।
इस पूरे मामले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, क्योंकि 11000 केवी का तार टूटने के बाद मामले से प्रबन्धन का अंजान होना बिजली विभाग के अधिकारियों पर शंका पैदा करता है, विभाग की लापरवाही को लेकर पूर्व में भी माननीय उच्च न्यायालय ने फटकार लगाई थी, लेकिन बावजूद इसके इस तरह की लापरवाही उजागर होने के बाद किस तरह की कार्यवाही अधिकारियों और जिम्मेदारों पर होगी यह देखने वाली बात है।बहरहाल मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजुद हैं।
देखें वीडियो..

