बिलासपुर। वार्ड पार्षद लक्ष्मी यादव पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने और उस पर अवैध निर्माण कार्य कराने का गंभीर आरोप लगा है। वार्ड के समाजसेवी और युवा कांग्रेस नेता खेत्रो महानंद और भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अवधेश प्रसाद ने इसका विरोध किया है। युवाओं ने कहा कि सरकारी जमीन पर कब्जा करना न केवल गैरकानूनी है बल्कि समाज के लिए भी हानिकारक है। इस मामले को लेकर जल्द ही नगर निगम जोन कमिश्नर से शिकायत की जाएगी।

क्षेत्र के युवाओं और निवासियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि लक्ष्मी यादव द्वारा सरकारी जमीन पर एक निर्माण कार्य शुरू कराया गया है, जिसकी जानकारी न तो स्थानीय निवासियों को दी गई और न ही इसका कोई जनहित से जुड़ा उद्देश्य सामने आया है। युवाओं का कहना है कि पार्षद लक्ष्मी यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान ऐसे कई अवैध कब्जे के कार्य किए हैं जिनकी पहले भी शिकायत की जा चुकी है , और और इस बार भी सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस अवैध निर्माण पर लगभग ₹1 लाख खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन इसका कोई सार्वजनिक लाभ दिखाई नहीं दे रहा है।
युवाओं ने मांग की है कि यदि यह भूमि सार्वजनिक है, तो यहां सामुदायिक भवन या अन्य जनहितकारी निर्माण किया जाना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसकी चाबी नगर निगम के पास रहनी चाहिए ताकि इसका उपयोग जनहित में किया जा सके।
युवाओं का यह भी कहना है कि वे इस मुद्दे को जल्द ही कलेक्टर और जोन कमिश्नर के समक्ष उठाएंगे ताकि पार्षद द्वारा किए जा रहे इस अवैध कब्जे को रोका जा सके।

