महापौर एजाज ढेबर ने एसएसपी से मिलकर FIR को शून्य करने की मांग की, आत्महत्या की धमकी दी


रायपुर, 29 जुलाई: महापौर एजाज ढेबर ने सिविल लाइन थाने में अपने खिलाफ दर्ज FIR को लेकर आज रायपुर एसएसपी संतोष सिंह से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान अपनी मेडिकल रिपोर्ट भी साझा की और धमकी दी कि यदि FIR शून्य नहीं की गई, तो वे आत्महत्या करेंगे।

24 जुलाई को कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान महापौर एजाज ढेबर पर पुलिस के साथ झूमझाटकी करने का आरोप लगा था। इस घटना का एक वीडियो बीजेपी द्वारा जारी किया गया था, जिसमें महापौर ढेबर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे थे। इस घटना के बाद, 26 जुलाई की रात को महापौर ढेबर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई थी।

आज, महापौर ढेबर एसएसपी ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन के दौरान की कुछ अन्य तस्वीरें और वीडियो साझा कीं, जिनमें पुलिसकर्मी उन्हें धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस झूमझाटकी के कारण उनकी पसली टूट गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

इस मुलाकात के दौरान, महापौर ढेबर के साथ पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, एमआईसी सदस्य और कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। महापौर ने एसएसपी से कहा कि यदि उनके खिलाफ दर्ज FIR शून्य नहीं की जाती, तो प्रदर्शन में मौजूद सभी 25000 लोगों पर भी FIR दर्ज की जानी चाहिए। उन्होंने एसएसपी संतोष सिंह को यह भी बताया कि उनके पास ऐसे सबूत हैं जो यह साबित करते हैं कि उन्हें प्रदर्शन के दौरान नुकसान पहुंचा है।

महापौर एजाज ढेबर ने एसएसपी से यह अनुरोध किया कि वह पार्टी के पक्ष को समझते हुए उचित कार्रवाई करें। एसएसपी संतोष सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह मामले की पूरी जांच करेंगे और निष्पक्षता से कार्रवाई करेंगे।