
बिलासपुर / बिलासपुर लगातार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकसित होता जा रहा है शहर के मुख्य चौक चौराहा पर सुंदरता सुविधाओं को बढ़ाने और अवैध कब्जे को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में आज शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड में लंबे समय से अवैध कब्जा करने वाले लोगों और कुख्यात कबाड़ी पर कार्रवाई करते हुए कब्जा मुक्त कराने का काम किया.. बिलासपुर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर में आवाज कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम का अतिक्रमण हमले लगातार कार्रवाई कर रहा है और शहर कमिश्नर के निर्देश पर यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.. इन सबके बीच बड़ी बात यह है कि पुराना बस स्टैंड शहर के बीचो-बीच स्थित है जहां पर नगर निगम द्वारा समय-समय पर कार्रवाई तो की जाती है लेकिन अवैध कब्जाधारी फिर कुछ दिन बाद लौटकर कब्जे का काम शुरू कर देते हैं प्रशासन इन लोगों से किस तरह निपटेगा यह देखने वाली बात होगी..


