कुआंजती रिजर्व वन परिक्षेत्र में चल रहे अवैध कटाई के विरोध में कलेक्टर से की गई शिकायतबिलासपुर। रतनपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआंजति के रिजर्व वन परिक्षेत्र को ग्राम दोना सागर बारीडीह रानी बछाली के निवासी काटकर अवैध रुप से कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण सोमवार को जनदर्शन पहुंचे और कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की..

बिलासपुर / ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कुआंजती वन परिक्षेत्र के रिज़र्व वन परिक्षेत्र कक्ष क्रमांक 251 एवं 252 में विगत एक सप्ताह से दोना सागर, बारीडीह और रानी बछाली के निवासी जंगल को काट रहे हैं। लगभग डेढ़ सौ एकड़ में फैले वन परिक्ष्ोत्र में सागौन की लकड़ी को ज्यादा क्षति पहंुचाई गई है। अब तक सागौन, साजा नीलगिरी के पौधों को बड़ी मात्रा में काटा जा चुका है। इतना ही नही तीनों गांव के लोग मिट्टी खोदकर मेंड़ बनाने में भी लगे हैं । उनके अवैध कब्जा करने से कुआं जाति के लोगोें के मवेशियों के लिए चारागाह की समस्या हो रही है।

लगातार हो रहे वन कटाई की सूचना मिलने पर कुआजति के सरपंच अनिता उइके ने जंगल को काट रहे लोगों को वहां से भगाया। इसके बाद बैठक लेकर इसकी शिकायत कलेक्टर और वनविभाग में करने का निर्णय लिया और सोमवार को सैकड़ो ग्रामीण कलेक्ट्रेड पहंुचे और शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद वे वनमंडलाधिकारी बिलासपुर और वनविकास निगम कार्यालय गए जहां मंगलवार को विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भ्ोजकर कार्रवाई करने की बात कही गई है।