
बिलासपुर / 14फरवरी 2024 दिन बुधवार एक अद्भुत संगम का दिन, एक ओर छात्रो ने माता सरस्वती की पूजा की और दूसरी ओर माता पिता का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया दोनो ही बातों का एक ही मतलब है।

आज बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर मां सरस्वती के उपासक छात्र व शिक्षकगणो ने विद्या, कला,संगीत और बुद्धि की देवी का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया तथा जीवन के हर क्षेत्र मे मेहनत कर ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लिया। सभी ने सरस्वती वंदना गा कर माता का आव्हान किया।

साथ ही साथ मातृ -पितृ दिवस का आयोजन किया गया ,छात्रों ने नृत्य-संगीत प्रस्तुत कर माता-पिता के प्रति अपना प्यार व सम्मान जताया जिसे देखकर वे भावुक हो गए।शाला की प्राचार्या सुप्रिया ए .पी .ने अपने संबोधन मे कहा कि माता – पिता का स्नेह और समर्थन हमारे जीवन मे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,हर बच्चे की यह जिम्मेदारी होती है, कि वे अपने माता-पिता का सम्मान करे,तथा अभिभावकगण भी अपने बच्चों को जीवन मे आगे बढ़ने मे हमेशा प्रोत्साहित करे और उनके संघर्ष का साथी बने। इस कार्यक्रम को देखकर अभिभावक भावविभोर हो गए और शाला के इस प्रयास की प्रशंसा की।

