
बिलासपुर। भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2०24 तक बढ़ा दी गई है। जिले के पात्रता रखने वाले इच्छुक आवेदक भारतीय वायुसेना की वेबसाइट में आनलाईन पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय द्बारा पाèत्रता रखने वाले इच्छुक आवेदकों को ऑनलाईन पंजीयन के लिए चयनित स्थानों पर आनलाईन पंजीयन की सुविधा दी गई है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में संजय साहू, 977०2-99319, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में वीरेन्द्र साहू, 93298-44135 एवं शासकीय डीपी विप्र महाविद्यालय, सूरज शर्मा 89629-89216 से इन केन्द्रों में आनलाईन पंजीयन के लिए संपर्क किया जा सकता है। इन केन्द्रों में ऑनलाईन पंजीयन हेतु आवेदकों से परीक्षा शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
आवेदन के लिए पात्रता
आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था अथवा बोर्ड से गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय में 5० प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में 5० प्रतिशत अंकों के साथ या इंजीनियरिग में 3 वर्षो का डिप्लोमा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 5० प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 5० प्रतिशत अंकों के साथ, साइंस विषय के अलावा अन्य विषय किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा 5० प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 5० प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण एवं जिनका जन्म 2 जनवरी 2००4 और 2 जुलाई 2००7 के मध्य हुआ हो। उन्हें पंजीयन के लिए 649 रूपए परीक्षा शुल्क देना होगा।

