
बिलासपुर / डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय में वार्षिक खेलकूद उत्सव का रंगारंग शुभारंभ हुआ . यह खेल उत्सव 8 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा .इस दौरान क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो, बैडमिंटन, लंबी कूद , ऊंची कूद, भाला फेंक, तवा फेक, सहित एथलेटिक के सभी गेम होंगे . शुभारंभ अवसर पर सभी संकाय के खिलाड़ियों ने उत्साह से हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी.

शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि आज युवाओं के सामने पढ़ाई के साथ-साथ खेल करियर के रूप में सबसे बड़ा अवसर है, यदि कोई विद्यार्थी अपने जीवन में खेल को करियर के रूप में चुनता है . तो उसकी ख्याति प्रदेश और देश तक ही नहीं विश्व में होगी. और इसकी शुरुआत स्कूल और कॉलेज से हो जानी चाहिए .तभी हम एक सधे और अनुभवी हुए खिलाड़ी के रूप में सामने होंगे. उन्होंने सभी संकायों के टीम और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी . इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव गौरव शुक्ला ने कहा , कि विश्वविद्यालय में खेल सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है, आधुनिक से आधुनिक सुविधा अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप यहां तैयार की गई है. इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि जो भी काम करें वह दिल से करें , चाहे वह खेल हो, पढ़ाई हो, जॉब हो या सामाजिक सरोकार की दिशा में कोई कार्य हो. गौरव शुक्ला ने कहा कि विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करता रहा है , खेलो इंडिया खेलो से लेकर हमारे विद्यार्थी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी योगा में प्रतिनिधित्व किया है. कार्यक्रम में समकुलपति डॉ जयती चटर्जी, डीन अकादमिक डॉ अरविंद तिवारी इंजीनियरिंग के प्राचार्य मनोज कुमार तिवारी सहित शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ जय शंकर यादव , डॉक्टर बी जॉन, डॉ गणेश खांडेकर,डॉ ब्रह्मऐस श्रीवास्तव, मनीष मुखर्जी, प्रतीक सिंह , रोहित रजक, तारिणी वर्मा ,सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी विद्यार्थी प्राध्यापक एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

