गुरुघासीदास जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

बिलासपुर / गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में गुरू घासीदास जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर छ सतनामी समाज द्बारा विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिले भर से सतनाम धर्म के अनुयायी इसमें शामिल हुए। शोभायात्रा के पूर्व सुबह आरती पूजा अर्चना की गई। पर्व को लेकर समाज द्बारा पिछले एक पखवाड़े से तैयारियां की जा रही थीं। जयंती को लेकर सतनाम धर्म के अनुयायी सुबह से ही आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे थे।

नारियल,अक्षत,पुष्प तथा अन्य श्वेत सामग्रियों से जैतखंभ का पूजन किया गया। सतनाम धर्मावलंबियों ने सामूहिक रुप से जैतखंभ की परिक्रमा कर बाबा घासीदास के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

शोभायात्रा के लिए विशेष सजावट की गई थी। बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा शहर के प्रमुख चौंक चौराहों से होकर आयोजन स्थल तक पहुँची । यहां गुरू घासीदास के चित्र के साथ ही उनके संदेशों को भी प्रदर्शित किया गया था। इस दौरान युवाओं द्बारा जमकर आतिशबाजी की गई। रात्रि में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में सतनाम समाज के लोग शामिल हुए।

बजरंग दल ने किया स्वागत
शोभा यात्रा विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल के द्बारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। इस स्वागत में विश्व हिदू परिषद के जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया,स्वामी कामता महराज जी,जिला समरसता प्रमुख भूपेंद्र चौधरी,बजरंगदल जिला संयोजक सागर पटेल,प्रकाश साहू,विनय पाण्डेय,सरोज पवार,प्रिया त्रिवेदी, मीनू पांडे,वैशाली पांडे,कंचनमिश्रा,विमल मिश्रा,देवांश तिवारी,अमन गुप्ता, आनंद यादव,श्रेयांश,सुजीत,कान्हा,
राजाप्रकाश, एवम विश्व हिदू परिषद और बजरंगदल के सभी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।