9 schools denied recognition: Action taken for not following norms…

रायपुर।माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रदेश के 184 स्कूलों में से 9 स्कूलों को मान्यता देने से इंकार कर दिया गया है। मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि कुल 175 स्कूलों को मान्यता प्रदान की गई है, जबकि शेष 9 स्कूल मापदंडों को पूरा करने में असफल रहे।
सचिव साहू ने स्पष्ट किया कि मान्यता के लिए स्कूलों को नियमानुसार जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं। इसमें भूमि, भवन, शिक्षण संकाय, छात्रों की संख्या के अनुसार बैठक व्यवस्था, पेयजल, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, खेल मैदान, प्रसाधन, और योग्य शैक्षणिक स्टाफ शामिल हैं। इसके साथ ही फर्नीचर, विद्युत व्यवस्था, वित्तीय प्रबंधन और विद्यार्थियों की सुरक्षा जैसे पहलुओं का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।
इन मापदंडों का पालन न करने पर 9 स्कूलों के आवेदन को अमान्य कर दिया गया। पुष्पा साहू ने बताया कि शिक्षा का स्तर बनाए रखने और छात्रों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूलों से अपील की है कि वे अपने संस्थानों में सभी आवश्यक सुविधाएं और संरचनात्मक मापदंड सुनिश्चित करें, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित माहौल मिल सके।

