700 हज यात्रियों ने मक्का पहुंचकर मत्था टेका चैन अमन की दुआ मांगी

बिलासपुर।हज के यात्रा पर गए हुए इक़बाल हक़ एवं उनकी पत्नी ज़ाहेदा हक़ एवं फ़ारुक़ आज़म एवं ताहिरा शेख़ कि वापसी हुई ओर उन लोगो ने
सऊदी अरब के पवित्र शहर मक्का और मदीना मीना मुज़दलफ़ा अ़राफ़ात
में इबादत कर हज की अदायगी की और और भारत देश और छत्तीसगढ और बिलासपुर के लिए अमन चैन सुख शांति समृद्धि के लिए दुआएं मांगी व शहरवासियों ने सम्मानित किया ।

लेकिन हर साल कुछ लोगों को ही यह उपहार मिल पाता है लिहाजा इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ से लगभग 700 हज यात्रियों का जत्था मक्का के दर्शन के लिए सऊदी अरब पहुंचा है इन सभी हज यात्रियों ने मक्का पहुंचकर परिवार के साथ प्रदेश के खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी।वही इबादत कर हज की अदायगी की और भारत ,छत्तीसगढ सहित बिलासपुर के लिए अमन चैन सुख शांति समृद्धि के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर हज कर कर लौटे हाजियों का मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर उनका सम्मान किया गया इस मौके पर उन्हें कर उन्हें सम्मान किया गया। मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र स्थान माने जाने वाला मक्का के लिए बेहद लंबी दूरी तय करनी होती है। यही वजह है की अपने जीवन में एक बार हर मुस्लिम परिवार एक बार हज की यात्रा जरूर करना चाहता है इस मौके पर बड़ी संख्या में समुदाय के लोग मौजूद रहे ।