“दो रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ” – उर्स का शिक्षा केंद्रित संदेश..

बिलासपुर। प्रसिद्ध सूफी संत हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का 67वां सालाना उर्स पाक 9 अक्टूबर (गुरुवार) से लूतरा शरीफ की पावन दरगाह में आरंभ होने जा रहा है, जो 12 अक्टूबर (रविवार) तक चलेगा। चार दिवसीय इस रूहानी मेले की शुरुआत सुबह 11 बजे परचम कुशाई के साथ होगी। देशभर से लाखों जायरीन की आमद के बीच उर्स में धार्मिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों की श्रृंखला देखने को मिलेगी।
पहले दिन : परचम कुशाई, संदल चादर और नातिया मुशायरा..
उर्स का शुभारंभ दरगाह परिसर में परचम कुशाई के साथ होगा। दोपहर 3 बजे नागपुर की जमील मैकस मटका पार्टी की अगुवाई में दादी अम्मा का संदल चादर निकाला जाएगा। रात 9 बजे दरगाह परिसर स्थित समा महफिल हॉल में ऑल इंडिया नातिया मुशायरा होगा, जिसमें देश के विख्यात शायर मोहम्मद अली फैज़ी, जैनुल आबेदीन, नदीम रज़ा फैज़ी, गुलाम नूरे मुजस्सम, डॉ. जाहिर रहबर शिरकत करेंगे। मुशायरे का संचालन कफील अम्बर खान अशरफी करेंगे।
दूसरे दिन : मज़ार पाक का गुस्ल और शाही संदल..
10 अक्टूबर को दोपहर 12:40 बजे मज़ारे पाक का गुस्ल होगा, जिसके बाद शाही संदल नानी अम्मा की दरगाह (खम्हरिया मस्जिद) से निकलेगा। रात 9 बजे मशहूर धर्मगुरु हजरत मौलाना सैय्यद अमीनुल कादरी साहब (मालेगांव, महाराष्ट्र) की रूहानी तकरीर होगी।
तीसरे दिन : सूफियाना कव्वाली की महफिल..
11 अक्टूबर की रात वन विभाग गार्डन में कव्वाली की शानदार महफिल सजेगी। मुंबई के मशहूर कव्वाल मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा और राजस्थान सरवर शरीफ के सूफी ब्रदर्स – दिलशाद व इरशाद साबरी सूफियाना कलाम पेश करेंगे।
चौथे दिन : कुल की फातिहा और रंग की महफिल..
12 अक्टूबर को उर्स का समापन रंग की महफिल और कुल की फातिहा के साथ होगा। उत्तरप्रदेश के किछौछा शरीफ से आए हजरत मौलाना सैय्यद मोहम्मद सलमान अशरफ साहब द्वारा अमन-चैन की दुआ की जाएगी।
शाही लंगर, वालेंटियर्स और सेवा का भाव..
पूरे चार दिनों तक 24 घंटे शुद्ध शाकाहारी शाही लंगर, रोज़ सुबह चाय-नाश्ते की व्यवस्था, और व्यवस्था को संभालने के लिए 200 से अधिक वालेंटियर्स सक्रिय रहेंगे। डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
शिक्षा पर विशेष बल: “दो रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ”
उर्स कमेटी इस वर्ष शिक्षा पर विशेष फोकस कर रही है। 12 वर्ष तक के बच्चों को चारों दिन कॉपी, पेन, पेंसिल किट वितरित की जाएगी।सामाजिक जागरूकता के तहत उर्स का मुख्य संदेश रहेगा – “दो रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को खूब पढ़ाओ।”
प्रशासनिक तैयारी और समर्पित आयोजन टीम..

एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल और थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने आयोजन स्थल और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।
उर्स को सफल बनाने में दरगाह कमेटी के चेयरमैन इरशाद अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सेक्रेटरी रियाज अशरफी, नायब सेक्रेटरी हाजी गुलाम रसूल, खजांची रोशन खान और अन्य सदस्यगण, खादिम, स्थानीय मुस्लिम जमात, ग्राम पंचायत एवं व्यापारीगण जुटे हुए हैं।

