बिलासपुर। शांत बिलासपुर की सड़कों पर माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को चकरभाठा के ट्रांसपोर्ट नगर में शराब पीकर हंगामा कर रहे 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हुड़दंग मचाने के लिए इस्तेमाल की जा रही तीन मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है।
चकरभाठा पुलिस को 20 अगस्त 2025 की रात सूचना मिली कि परसदा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एक अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने कुछ लोग शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग कर रहे हैं, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे छह युवकों को पकड़कर थाने ले आई।

पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी पहचान शनि सूर्यवंशी (24), सूरज सूर्यवंशी (26), अनिल चंदेल (33), सुजीत बंजारे (25), अमित भावे (32) और कृष्ण श्रीवास (21) के रूप में बताई। ये सभी परसदा, चकरभाठा के ही रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि इन सभी युवकों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, उनकी तीन मोटरसाइकिलों को भी धारा 185 एमवी एक्ट के तहत जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

