बिलासपुर। दही हांडी का उत्सव मनाते समय आपस में मारपीट करने के आरोप में सिरगिट्टी पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सोमवार को सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस तरह हुआ विवाद..
पुलिस के मुताबिक, दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम के दौरान युवकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि वे एक दूसरे से मारपीट करने लगे, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलने पर सिरगिट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम विजय यादव, ताकेश उर्फ अन्नू मानिकपुरी, कैलाश उर्फ केरी मरावी, शिवाकांत उर्फ मुंडू मेहर और संतोष दास उर्फ छोटू मानिकपुरी हैं। इन सभी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

