बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महमंद में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। दोपहर लगभग दो बजे बाजार के पास स्थित लाल गड्ढा तालाब में नहाने गए चार स्कूली छात्र डूबने लगे, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दो छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दो छात्र गहरे पानी में लापता हैं। तोरवा पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर लापता छात्रों की तलाश शुरू कर दी गई है।

चारों दोस्त 11 वीं 12 वीं के छात्र थे..
मिली जानकारी के अनुसार, चारों दोस्त भारत माता स्कूल और रेलवे स्कूल में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं। रविवार की दोपहर लगभग दो बजे वे एक साथ महमंद स्थित लाल गड्ढा तालाब में नहाने पहुंचे थे और इस हादसे का शिकार हो गए।
बचाए गए छात्र :
प्रियांशु सिंह पिता अमित सिंह, उम्र 16 वर्ष, पता शिव विहार।
एम उदय किरण पिता एम युधिष्ठिर राव, उम्र 16 वर्ष, पता अन्नपूर्णा कॉलोनी तोरवा।
लापता छात्र :
पी साईं राजेश पिता श्रीनिवास राव, उम्र 17 वर्ष, पता अन्नपूर्णा कॉलोनी।
टी पवन, उम्र 18 वर्ष, पता अन्नपूर्णा कॉलोनी। एसडीआरएफ टीम कर रही तलाश।
हादसे की जानकारी मिलते ही तोरवा पुलिस दल तुरंत ग्राम महमंद पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बिना देर किए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को तालाब पर बुलाया। एसडीआरएफ के गोताखोर अब लापता पी साईं राजेश और टी पवन की गहरे पानी में तलाश कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि तालाब की गहराई अधिक होने के कारण खोज अभियान में चुनौती आ रही है, लेकिन तलाश तेजी से जारी है। पुलिस ने छात्रों के परिवारों को भी घटनास्थल पर बुलाया है और उन्हें सांत्वना दे रही है।

