शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 1.50 करोड़ की ठगी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार..

बलौदा बाजार : शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लोगों से लगभग 1.50 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। बलौदा बाजार पुलिस ने इस मामले में एक और मुख्य आरोपी राजा नटवरलाल उर्फ दिवाकर अवसरिया 41 को गिरफ्तार किया है। वह रायपुर के महादेव नगर न्यू चांगोरभाठा का निवासी है और दुर्ग के पोटिया में किराए के मकान में छिपा हुआ था। पुलिस ने दिवाकर के साथ उसकी पत्नी श्वेता अवसरिया को भी गिरफ्तार किया है,जिन पर लोगों को शेयर बाजार में दोगुना मुनाफा देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है।

इस ठग दंपत्ति ने पहले से गिरफ्तार किए गए सरकारी शिक्षक रामनारायण साहू और अन्य साथियों के साथ मिलकर रायपुर समेत राज्य के कई इलाकों के लोगों को अपना शिकार बनाया। इन्होंने दो साल में दोगुनी रकम वापस करने का लालच दिया और करोड़ों रुपये हड़प लिए। आरोपियों ने कसडोल लवन गिधौरी शिवरीनारायण महासमुंद और रायगढ़ के लोगों को खास तौर पर निशाना बनाया था।

दरअसल बलौदा बाजार जिले में शिक्षक रामनारायण साहू ने सबसे पहले अपने छात्र रूपेश कुमार ठाकुर 22 को फंसाया। उसने रूपेश को शेयर मार्केट में निवेश कर पैसा दोगुना करने का लालच दिया। धीरे धीरे यह बात गांव में फैली और कई लोग उसके झांसे में आ गए। बाद में रामनारायण सभी का पैसा लेकर गांव से फरार हो गया।

छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया जिसके बाद एक के बाद एक कई पीड़ित थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराईं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी श्वेता अवसरिया के कब्जे से 4 मोबाइल 5 विभिन्न बैंकों के पासबुक चेक एटीएम पैसा लेनदेन का रजिस्टर जमीन खरीदी बिक्री संबंधी दस्तावेज अन्य कागजात सोने चांदी के जेवर और नगद 9 लाख 71 हजार रुपये जब्त किए हैं। आरोपी गिरोह ने सोनाखान चंदखुरी सांकरा शिवरीनारायण आदि जगहों पर कई एकड़ जमीन भी खरीदी है। इस मामले में अब तक पुलिस ने कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष अनुसंधान टीम गठित की है जो पीड़ितों से आवेदन लेकर जांच कर रही है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। पुलिस लगातार कार्रवाई करते हुए आरोपियों की संपत्तियों को जब्त और कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू कर चुकी है। वहीं साइबर सेल बैंक खातों की तकनीकी जांच कर रही है।

कसडोल थाना में सैकड़ों निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी के अब तक 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी रखे हुए है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के साथ शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराने के नाम पर ठगी हुई है तो वे तत्काल कसडोल थाना या अपने नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें ताकि ठगी की गई राशि को बचाया जा सके और अन्य पीड़ितों को न्याय मिल सके।