मेरठ से अपहृत 15 वर्षीय बालक सकुशल बरामद, ट्रैफिकिंग गैंग का पर्दाफाश..सक्ति पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता, यूपी-मेरठ में बड़े गिरोह का हुआ भंडाफोड़..

सक्ति, छत्तीसगढ़ / मेरठ से अपहृत 15 वर्षीय बालक को सकुशल बरामद करते हुए सक्ति पुलिस ने मानव तस्करी के शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो बच्चों को ट्रेन से अपहरण कर ट्रैफिकिंग में संलिप्त थे। बालक को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खेड़ीटप्पा गांव से छुड़ाया गया।
यह घटना तब सामने आई जब हसौद के डोमाडीह गांव निवासी जगदीश केवट ने अपने बेटे के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। जगदीश ने बताया कि उनका 15 वर्षीय बेटा, जयश्री केवट के साथ 15 सितंबर 2024 को उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रहा था। मेरठ में चार अज्ञात व्यक्ति ट्रेन में चढ़े और जब ट्रेन सकौती स्टेशन पर धीमी हुई, तो उन्होंने जबरन नाबालिग को ट्रेन से उतारकर अपने साथ ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज,संजीव शुक्ला के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने त्वरित कार्रवाई की। जयश्री केवट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, मेरठ पुलिस से संपर्क किया गया और जीआरपी गाजियाबाद में *जीरो FIR* दर्ज की गई। सक्ति पुलिस की टीम तुरंत मेरठ रवाना की गई और यूपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मेरठ के लगभग 100 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जयश्री केवट की मदद से अपहरणकर्ताओं की पहचान की गई। आरोपी रोहित सिंह को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अन्य आरोपी गौरव सिंह, सिद्धार्थ चौधरी और शिवम राणा को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने बालक को मेरठ के खेड़ीटप्पा गांव में राहुल उर्फ मोनू के घर पर रखा था।

पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर बालक को 25 सितंबर 2024 को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में जीआरपी मेरठ सिटी में धारा 137(2), 3(5), 111, 140(4), 145 और 146 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इस सफलता का श्रेय सक्ति पुलिस, मेरठ पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दिया। हसौद थाना के एएसआई सुकुल सिंह, प्रधान आरक्षक संजय शर्मा और आरक्षक लक्ष्मी नारायण पटेल समेत पूरी टीम को उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी :
1. रोहित सिंह, 27 वर्ष
2. गौरव सिंह, 28 वर्ष
3. सिद्धार्थ चौधरी, 29 वर्ष
4. शिवम राणा, 25 वर्ष
5. राहुल उर्फ मोनू, 40 वर्ष

