

बिलासपुर। समाज एवं प्रदेश में लव जिहाद, धर्मांतरण एवं अंतर्ज़ातीय विवाह के मामले बढ़ते जा रहे हैं,ऐसा ही एक मामला आरिफ खान बनाम भारती त्रिपाठी का है।जो काफी समय से सुर्खियों में है।सर्व हिदू समाज ने लव जिहाद के विषय पर एकजुट होकर इन मामलों को सख्ती से रोकने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस पूरे मामले में हिदू लड़की का धर्मांतरण करके उसका नाम और धर्म बदल कर उसके धर्म से अलग जाकर निकाह करवाया जा रहा है।जिसमें पिछले पांच महीने पूर्व से ही आरिफ खान द्बारा अपनी पत्नी बनाने झूठे पते के साथ विवाह अधिकारी के समक्ष आवेदन दिया गया है।जो कि अनुचित है ,साथ ही इस तरह के विवाह में उच्चतम न्यायालय ने मो सलीम बनाम समसुददीन के प्रकरण में माना है, कि इस तरह के विवाह को अनियमित माना है। ऐसी स्थिति में विवाह अधिकारी को निर्देशित करने का कष्ट करें कि ऐसे विवाह रजिस्ट्रेशन को अनुमति प्रदान नहीं किया जाये ।जब तक पुलिस जांच न हो साथ ही माता पिता के कथनानुसार आपत्ति को ध्यान में रखकर पुलिस प्रशासन से मदद लेकर जब तक उचित न्याय न हो और सत्य की जानकारी न हो तब तक ऐसे विवाह पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदीप देशपांडे, अरविद गर्ग, महेंद्र जैन, सौरभ दुबे, शैलेंद्र सिह बिसेन, स्मृति वैष्णव जैन, यतींद्रनाथ मिश्रा, पवन गोयल, पृथ्वी सहगल, प्रीतम गुप्ता, पार्थ्ो मुखर्जी, दिलीप श्रीवास्तव श्याम पटेल, प्रफुल्ल मिश्रा, एसएन तिवारी, मोहन अग्रवाल, सीमा यादव, रश्मि दीक्षित , किरण उपाध्याय और सर्व हिदू समाज हिदू जागरण मंच और वंदे मातरम के साथ विवाह को रोकने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।


