
बिलासपुर । छग अनुसूचित जाति,जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन ( अजाक्स) के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.लक्ष्मण भारती का सरगुजा दौरा के दौरान बिलासपुर में संक्षिप्त प्रवास रहा जहां अज़ाक्स के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया।
डॉ.लक्ष्मण भारती ने इस दौरान बताया कि वे प्रदेशभर के जिलों का लगातार दौरा कार्यक्रम करके अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी को अजाक्स से जोड़ने का मुहिम छेड़े हुए हैं ताकि मजबूत संगठन के सहारे आरक्षित वर्गो के अधिकारों की रक्षा किया जा सके साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के आंतरिक आदेश के तहत राज्य में 58% आरक्षण रोस्टर का पालन सीधी भर्ती के साथ पदोन्नति में भी किया जाए और प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय कर्मचारियों उनका संवैधानिक अधिकार मिल सकें
डॉ.लक्ष्मण भारती के दौरा कार्यक्रम के तहत स्वागत करने वालों में मुख्यरूप से संघ के प्रदेश महासचिव श्री महिपाल जी,प्रदेश सचिव डॉ.अमित मिरी, प्रदेश संगठन मंत्री श्री जितेन्द्र पाटले,प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री शिव सारथी ,संभागीय अध्यक्ष कृष्णा रायकर,जिला कार्यकारी अध्यक्ष केदार अनंत , कमलेश खांडे जिला संयोजक मुंगेली, कुलदीप जांगड़े जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर,श्री किशोर बर्मन जी जिला पदाधिकारी जशपुर सहित अजाक्स के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।



