
नेवई थाना में मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच; पीड़िता ने बताया – जेल भेजने की धमकी देकर की गई ठगी
दुर्ग। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक अज्ञात युवक ने लाखों की ठगी कर ली
युवक भिलाई की एक महिला को एक महीने तक धमकाता रहा । डर से सहमी महिला ने युवक को लगभग 54 लाख रुपए दे लिए पीड़िता ने बताया – जेल भेजने की धमकी देकर की उसके साथ ठगी की युवक ने 1 माह तक महिला को डिजिटल अरेस्ट में रखा और डराकर 54 लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली। यह मामला नेवई थाना क्षेत्र के रिसाली की रहने वाली नम्रता चंद्राकर की शिकायत के बाद सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता को एक दिन व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताया। उसने दावा किया कि पीड़िता के पिता का बैंक खाता मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संलिप्त है और उसमें मुंबई के कारोबारी नरेश गोयल के जरिए दो करोड़ रुपए का अवैध ट्रांजैक्शन हुआ है।
आरोपी ने सबूत के तौर पर पीड़िता को नरेश गोयल की कथित आवाज भी सुनाई, जिसमें कहा गया था कि उसने पांच लाख में उनके पिता का खाता खरीदा है। इसके बाद आरोपी ने महिला को उच्च न्यायालय की कार्रवाई और जेल भेजने की धमकी देते हुए लगातार एक महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा। इस दौरान महिला से कुल 54 लाख 90 हजार रुपए विभिन्न खातों में RTGS के जरिए ट्रांसफर कराए गए।
महिला को जब इस पूरे मामले पर संदेह हुआ, तब जाकर उसने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मामला गंभीर है और तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। संबंधित बैंक खातों और कॉल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है।

