सहज योग परिवार द्वारा संस्थापिका निर्मला देवी की पूजा आदिशक्ति रूप में की गई

बिलासपुर।सहज योग परिवार द्वारा रविवार सुबह परम पूज्य माताजी शl निर्मला देवी की आदिशक्ति स्वरूप में पूजा की गई जो कि तेलीपारा स्थित ज्ञानंम पैलेस मैं संपन्न हुई कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माता की दरबार को सजाने से हुई जिसमें युवा शक्ति सहयोगी व सहयोगीनियो द्वारा दरबार को बहुत ही सुंदर सजाया गया तत्पश्चात श्री माताजी स्वागत आरती कर मां का स्वागत किया गया एवं पुष्प व फूलों का हार अर्पण किया गया तत्पश्चात श्री माताजी का ध्यान व अमृत वचनों को आत्मसात किया गया तत्पश्चात कलश पूजन किया गया एवं सहज योगी बच्चों द्वारा गणेश अथर्वशिष के पाठ के साथ माताजी के चरणों का अभिषेक किया गया साथ ही भजन की प्रस्तुति सहज योगी भाई व सहयोगिनी बहनों द्वारा की गई तत्पश्चात श्री माता जी के श्री चरणों को पंचामृत से अभिषेक किया गया तत्पश्चात श्री माता जी के 108 नाम का जाप किया गया जिसमें प्रत्येक नाम के साथ हर एक सहज योगी द्वारा श्री माताजी को पुष्प अर्पण किए गए तत्पश्चात मां की आरती हुई जिसके साथ या पूजा संपन्न हुई एवं पूजा पश्चात माता जी को भोग चढ़ाया गया पूजा में बिलासपुर की सहज सामूहिकता व आसपास के सहज सामूहिकता इस पूजा का आनंद लेने उपस्थित हुए ।संपूर्ण जानकारी बिलासपुर जिला समन्वयक डी सूर्य प्रभा द्वारा प्राप्त हुए