कवर्धा। राखी केवल भाई बहन के बीच पवित्र प्रेम सहयोग समर्पण असद्भभाव की डोर नहीं है बल्कि यह इससे अलग सभी देशवासियों को भारतीय संविधान के तय मापदंडों अवधारणा शिक्षाओं के अनुसार देश की अखंडता की रक्षा करते हुए विभिन्न धर्म जाति संप्रदाय वर्गों को राष्ट्रीयता के सूत्र में पिरोना भी है।
सरस्वती शिक्षा संस्थान और विद्या भारती का विराट लक्ष्य अध्ययन अध्यापन के समांतर सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा के बच्चों ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले महोत्सव सामाजिक समरसता को मजबूत करने के लिए दिवस रविदास नगर , सफाई कर्मी की बस्ती ,देवार डेरा ,सारथी पारा अटल आवास राजमहल ,गुरुघासीदास मोहल्ला मुस्लिम बस्तियों में जाकर आम लोगों को राखी बांधी। सभी लोग एक दूसरे के भाई जैसे हैं। भाईचारा बढ़ता रहे रहे। एकात्म भारत ,
समरस भारत ,समृद्ध भारत ,
समर्थ भारत की तसवीर के साथ हमारा देश विकसित हो। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यही बताना रहा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षाएं भी उपस्थित थीं।


