सक्षम करेगा 25 राइटरो उनका सम्मान कल


बिलासपुर। बोर्ड परीक्षा में तिफरा के ब्लाइंड स्कूल की बालिकाओं के राइटर बनकर योगदान करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान सक्षम सेवा संगठन द्वारा 29 अप्रैल को शाम 4:00 बजे स्कूल में किया जाएगा। यह कार्यक्रम तिलक नगर स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न होगी जहां 25 ऐसे राइटर जिन्होंने दृष्टि बाधित बच्चों की परीक्षाओं में उनके राइटर बंद कर उनकी परीक्षाओं को पूर्ण किया ऐसे सभी राइटर्स का सम्मान करेगी।यह जानकारी संस्था के अनूप पांडेय ने दी है।