संस्था एक नई पहल ने चार दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर प्रदान की



बिलासपुर। विगत 9 वर्षों से निरंतर सामाजिक गतिविधियों को साकार करने वाली संस्था अब प्रदेश के बाहर जाकर भी जरूरत मंद असहाय जनों की मदद कर रही है इसी तारतम्य ने सुदूर रांची (झारखंड) ग्राम *धनैसोसो* के चार युवा होते बच्चो को व्हील चेयर प्रदाय की `~
ज्ञातव्य है कि इनके माता पिता निम्न आय वर्ग के होने के कारण रोज रोजी मजूरी कमाने निकल जाते है और नौनिहालों की आयु बढ़ने कि वजह से उनके परिवार जन इनको उठा कर इधर उधर ले जाने में असमर्थ थे एक खोली वाली झोपड़ी होने के कारण लेट बाथ की समस्या आने लगी सारे सरकारी अर्ध सरकारी दरवाजे खट खटाने के बाद बोकारो के सामाजिक कार्यकर्ता सुषेण दत्त जी व ललित कुमार जी ने बिलासपुर स्थित सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल से मदद की अपील कि जिस पर संस्था के संयोजक गण माधव मुजुमदार , राजेश खरे , रेखा आहूजा व सतराम जेठमलानी के साथ साथ मुंगेली के आर्ट ऑफ लिविंग कार्यकर्ता अखिलेश तिवारी और दिल्ली नोएडा निवासी ललित कुमार के सामुहिक प्रयासों से चारो बच्चो को व्हील चेयर प्रदत्त की गई
रांची से उन बच्चो तक व्हील चेयर पहुंचाने में मददगार बनी आंगन बाड़ी कार्यकर्ता बीना कुमारी और मुन्नीकुमारी के अनुसार इस आकस्मिक मदद से सब बच्चो और उनके परिजनों की मुख मुद्राएं आनंदित होने और रोज रोज की समस्या से छुटकारा पाने का अहसास कराने लगी