संत महापुरुषों के विचारधारा को बाबा साहब ने संविधान में लिपिबद्ध किया,, जिसे बदलने की कोशिश की जा रही है,, मीरी

बिलासपुर।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा इकाई बिल्हा के तत्वावधान मे गांव चलो अभियान के तहत् ग्राम सकेरी एवम धमदाहा पारा में बैठक बुलाया गया जिसके मुख्य अतिथि हेमचन्द मिरी जी ने कहा संतों गुरुओं, महापुरूषों के विचार धारा को भारत के संविधान में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर जी ने लिपिबद्ध किया है जिसे बदलने की कोशिश की जा रही है संविधान बचाने के लिए एवम अपने गरीबी, बेरोजगारी, अन्याय, अत्याचार मिटाने के बहुजन समाज पार्टी को सहयोग करें इसीलिए मान्यवर कांशीराम जी ने नारा दिया वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा नही चलेगा जिसे लेकर गांव -गांव जाने का मुहिम चलाया जा रहा है जिसने प्रमुख रूप से सहयोग दे रहे हैं डी डी लहरे , महेंद्र जांगड़े , ओम प्रकाश नवरंग जी मना घृतलहरे जी ग्रामीण जो उपस्थित रहे अमित बंजारे, नरेश टंडन, खेमन गेंदले, लेखराम बंजारे, छोटू डहरिया संतोष डिंडोर, शिव कुमार पाटले, दीनबंधु नवरंग, गुलाब घृतलहरे, महेंद्र जांगड़े, चंद्र कुमार नवरंग, गिरीश पाटले गीता राम गायकवाड़, गेंदराम डिंडोर भरत नवरंग, विनोद व अन्य उपस्थित थे।