
सीएम करेंगे डायरेक्ट खाते में पैसे ट्रांसफर। बिलासपुर। 1 मई को श्रमिक दिवस मनाया जाएगा , इस बार उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिले से लगभग 2000 संगठित और असंगठित श्रमिक कार्यक्रम में जाएंगे। सभी 2000 श्रमिकों की लिस्ट राज्य शासन को भेज दी गई है ।इसी दिन राज्य शासन के आदेश पर बोरे बासी दिवस भी मनाया जाता है लिहाजा श्रम विभाग द्वारा बर्तन आदि की व्यवस्था भी की जा रही है। श्रम सहायक पदाधिकारी आरके तम्हाने ने बताया कि श्रमिक दिवस को लेकर विभाग द्वारा सप्ताह भर से तैयारी की जा रही है 1 मई को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सीएम भूपेश बघेल का कार्यक्रम होगा जहां बिलासपुर जिले से जिसमें कोटा मस्तूरी तखतपुर बिल्हा व अन्य क्षेत्रों से लगभग 2000 श्रमिक सीएम के कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सभी श्रमिकों के लिए बसों की व्यवस्था विभाग द्वारा कराई जा रही है श्रम विभाग द्वारा 39 बसों की तैयारी की रही है वही 20 बसों का जाना पूरी तरह तय है। ये बसें निजी स्कूलों फैक्ट्री और आरटीओ विभाग से उपलब्ध कराई जाएगी। श्रमिकों को 1 मई के दिन सुबह 7:00 से 7:30 के बीच बृहस्पति बाजार स्थित अन्न सहायता योजना से भोजन करा कर रवाना किया जाएगा जहां कलेक्टर सौरभ कुमार उपस्थित रहेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन 500 श्रमिक अन्य सहायता क्षेत्र में भोजन करते ही हैं वहीं श्रमिक दिवस के दिन लगभग 2000 श्रमिकों को भोजन कराया जाएगा।उसी दिन बोरे बासी दिवस भी मनाया जाएगा लिहाजा कलेक्टर के साथ-साथ श्रम विभाग के लगभग 30 अधिकारी कर्मचारी बोरे बासी का मजा वृहस्पति बाजार स्थित अन्न क्षेत्र में लेंगे। बोरे बासी खाने के लिए गढ़ कलेवा से 30 बर्तन भी मंगाया गया है।

