श्याम मंदिर में जया एकादशी धूमधाम से मनाई गई

बिलासपुर / घोंघा बाबा मन्दिर परिसर स्थित श्री खाटू श्याम मन्दिर मे माघ मास की शुक्ल पक्ष की जया एकादशी बड़े ही धूम धाम एवं भक्तिपूर्ण तरीके से मनाया गया।
प्रातः काल मंगला आरती के बाद प्रभु की श्रृंगार सेवा हुई। प्रभु श्याम जी की श्रृंगार मे आज काजू, बादाम, इलायची, देशी गुलाब, डच गुलाब, तुलसी, सेवंती आदि का प्रयोग किया गया।
प्रातः 9 बजे राम मन्दिर से निकली निशान यात्रा सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए प्रभु को निशान अर्पण के साथ पूरी हुई।
संध्या आरती के बाद प्रभु का गुण गान सभी श्याम भक्तों द्वारा किया गया।
मन्दिर अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल के निर्देशन मे सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया की अगले महीने मार्च की एकादशी फागुन की होगी जिसमें तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा।