लायंस क्लब वसुंधरा ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

लायंस क्लब वसुंधरा ने नवरात्रि पर एवं दशहरा मिलन का प्रोग्राम रखा इसके साथ ही क्लब सदस्यों के बीच में लाल साड़ी प्रतियोगिता भी रखी गई।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष तरुणा शर्मा जी ने किया।

लाल साड़ी प्रतियोगिता एवं दशहरा मिलन के प्रोग्राम को विभिन्न प्रकार के गेमों के द्वारा सभी सदस्यों का मनोरंजन किया गया और प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता घोषित किए गए जिसमें प्रथम सचिव अर्चना तिवारी रही, द्वितीय शोभा चाहिल ,और तृतीय संध्या सूर्यवंशी उपस्थित सदस्यों में चांदनी सक्सेना,सलमा बेगम,रत्ना खरे,मंगला कदम,अणिमा मिश्रा,संजना मिश्रा,गायत्री कश्यप कोषाध्यक्ष हंसा सेलारका, शोभा त्रिपाठी, रश्मि लता मिश्रा रही
नवरात्रि के अवसर पर क्लब की पूर्व कोषाध्यक्ष रत्ना खरे के द्वारा सभी सदस्यों को सुहाग की सामग्री वितरित की गई अंत में अर्चना तिवारी सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।