
एक ब्यक्ति भी समाज में परिवर्तन ला सकता है : शैलेश अग्रवाल
बिलासपुर। लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी का डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन एवं प्री कैबिनेट मीटिंग रायगढ़ के एक स्थानीय होटल में संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न क्लबो के पदाधिकारियों एवं लायन मेम्बर इस समारोह में शामिल हुवे ।
इसमें डिस्ट्रिक्ट में किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की गई! इस डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन और प्री कैबिनेट मीटिंग के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुंबई से विशेष रूप से आमंत्रित पोषण विशेषज्ञ शालिनी गोयनका ने ख़ान पान संबंधी आचार व्यवहार पर व्याख्यान दिया वहीं साथ ही डॉ. मउ राय द्वारा स्तन कैंसर पर जानकारी प्रदान की गई एवम् वास्तुविद नेहा बाजोरिया ने वास्तु पर जानकारी दी ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी सुनील रामदास थे , प्रशानिक कार्यो के साथ साथ सेवा गतिविधियाँ भी संपन्न हुई जिसमे मुख्य रूप से रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के सहयोग से पौधारोपण भी किया गया! साथ ही आये सभी प्रतिनिधियों का निशुल्क मधुमेह जांच की गई! ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीमिंग वेन द्वारा जांच की गई जिसमे लगभग 22 लोग लाभान्वित हुए!*
डिस्ट्रिक्ट शपथ ग्रहण समारोह लायन पंकज मेहता के द्वारा एक अनोखे अंदाज़ एवं रोचक तरीके से शपथ करवाया गया! रात मे स्वप्निल बैंड के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई!*
द्वितीय दिवस में पहली कैबिनेट मीटिंग मे विभिन्न विभागों और क्षेत्रों मे किए जाने वाले कार्यो एवं सेवा कार्यो को लेकर चर्चा हुई!*
*डिस्ट्रिक्ट में दयानन्द अवस्थी कैबिनेट सेक्रेटरी (अकादमिक), लायन आशीष अग्रवाल कैबिनेट सेक्रेटरी (सेवा), ऋषि वर्मा कैबिनेट सेक्रेटरी (मुख्यालय),तथा अनीता कपूर ने डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी डीजी प्रोग्राम की शपथ ली हैसाथ ही अन्य पदाधिकारीयों को भी शपथ दिलाई गई।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल ने कहा इस बार सेवा गतिविधियां एवं प्रशानिक गतिविधियां दोनों ही बहुत अच्छी चल रही है! शैलेश ने कहा अगर एक व्यक्ति, एक परिवार या एक समाज के जीवन मे परिवर्तन ला सके तो लायन होने का सही मक़सद पुरा होगा!*
300 लायन सदस्यों जिनमें क्लबों के पी एसटी डिस्ट्रिक्ट की टीम डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, माइक्रो कैबिनेट सदस्य, रीजन चेयर पर्सन ज़ोन चेयर पर्सन सहित पूर्व प्रांतपालों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दो दिवसीय कार्यक्रम में समाज सेवा के स्वास्थ्य प्रकल्प को भी महत्व दिया गया था जिसमें बाल्को हेल्थ सेण्टर रायपुर से ब्रेस्ट कैंसर पर प्रारंभिक जाँच का कैंप , मधुमेह जाँच शिविर, तथा ख़ान पान सुधार कर कैसे स्वस्थ्य रहें इसके भी सत्र रखे गये थे।
बिलासपुर से प्रीतपाल बाली , दिलीप भंडारी, आशीष अग्रवाल, किशन बुधिया, सुनील मारदा, अजय पांडेय, परमजीत सलूजा, फरहीन चिस्ती, सुधा साव, निशेश वर्मा, विष्णु गुप्ता, उमेश मुरारका, शैलेश बाजपेई, एकता मलिक, बरखा सिंह, कुश श्रीवास्तव, पी के शर्मा, हरभजन गंभीर, शंपा दत्ता, फिरोज अलीम, उपस्थित रहें।


