राहगीर से लूटपाट करने वाले बदमाशों को कोटा पुलिस ने किया

बिलासपुर।राहगीर से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। प्रार्थी वीरेंद्र कुमार साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मैं अपने साथी धनंजय के साथ बाइक में गनियारी से कृषि दवा खरीद कर घुट्कु जा रहा था शाम करीब 6:30 पर गनियारी शराब दुकान के पास रुका था उसी समय कुनानु एवं सरातू वर्मा नामक व्यक्ति आय और उससे धक्का-मुक्की की आरोपियों ने मारपीट कर प्रार्थी से मोबाइल और नगद 1000 भी लूट ले ले लिए प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाश कुनानू वर्मा 25 वर्ष गनियारी एवं सरातु वर्मा 35 साल गनियारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपियों के कब्जे से नगद 500 और मोबाइल भी जप्त किया गया