
बिलासपुर / 14 फरवरी बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजन और बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहनों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति देखकर मनाया।

राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी ने सरस्वती पूजन के साथ हवन पूजन कर बसंत पंचमी की समाज की सभी बहनों को शुभकामनाएं दी।जिला प्रभारी शोभा त्रिपाठी जी ने रश्मि शुक्ला ,अर्चना शुक्ला, पुष्पा शुक्ला,ने समाज के दूसरे संगठनों के साथ सभी महिलाओं को माला पहनाकर स्वागत करते हुए बसंत उत्सव मनाया।

पूर्णिमा मिश्रा ने सरस्वती माता की पूजा अर्चना के साथ ही समाज की प्रतिष्ठित कवित्री शोभा त्रिपाठी जी का शिक्षा के क्षेत्र में स्वागत किया और सरस्वती मां का आशीर्वाद लिया जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी एवं सचिव नैना पांडे ने सरस्वती पूजन कर सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं हमारे सभी बहनों ने पीला परिधान धारण कर बसंत ऋतु के आगमन का स्वागत किया।
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की संभाग प्रभारी मीनू दुबे, संजना मिश्रा ,शशि प्रभा पांडे ,संगीता शर्मा, शशि तिवारी, प्रेमलता दुबे, निधि तिवारी,साधना दुबे, शारदा तिवारी ,लता दुबे, स्मृति मिश्रा ,सुभधा पांडे ,गीतू तिवारी, दिव्या चतुर्वेदी,माया बाजपेई आदि सभी बहनों ने बसंत रितु का स्वागत करते हुए बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

