
बिलासपुर/माघ के महीने में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने संक्रांति एवं नववर्ष मिलन समारोह के साथ-साथ हल्दी कुमकुम का प्रोग्राम रखा ।यह प्रोग्राम जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने अपने घर पर रखा जिसमें समाज से जुड़ी सभी बहनों को हल्दी कुमकुम के साथ-साथ सुहाग की सामग्री और सभी को उपहार दिए गए । संभाग प्रभारी मीनू दुबे,रश्मि शुक्ला, शोभा त्रिपाठी, संगीता शर्मा,साधना दुबे, निधि तिवारी, शशि प्रभा पांडे सभी बहनों ने राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में हनुमान चालीसा एवं भजन का प्रोग्राम रखा । कार्यक्रम का संचालन मीनू दुबे जी ने किया एवं सभी बहनों ने उनका सहयोग दिया। अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने सभी बहनों को सवल्पा हार के साथ सभी का सम्मान किया। राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर इस प्रोग्राम के लिए जिला प्रभारी शोभा त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


