राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विजडम कराते अकादमी की खिलाड़ियों ने जीता स्वर्ण



बिलासपुर ।धर्मजयगढ़ में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता विस्डम कराटे अकेडमी के 20 खिलाडियों ने भाग लिया और पदक प्राप्त किया ज्ञात हो कि वर्तमान समय में शारीरिक वृद्धि हेतु खेलकूद आवश्यक है इस कड़ी में संस्था द्वारा अपनी उद्देश्य को सफल बनाने हेतु बिलासपुर शहर के एवं ग्रामीण अंचल के बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु एवं भविष्य में कराते के माध्यम से अपनी उज्जवल भविष्य बनाने हेतु सुनहरा मौका प्रदान कर रहे हैं इसी कड़ी में विभिन्न वर्ग के खिलाडियों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों में आर्यन सिंह चंदेल ,सौम्य कश्यप , सुषमा अनंत , संगीता बड्डे , गुंजन महानंद , आराधना यादव ध्यानेन्द्र सोनवानी , देवाशीष यादव , खुश्बू भास्कर व रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों में अंकुर पंडा , आर्यवर्द्धन चौहान , प्रीति सोनी , व कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाडियों में लखेश्वरी अनंत , ज्ञानेंद्र सोनवानी , आस्था यादव , सोनल लकड़ा शामिल हैं उक्त पदक प्राप्त 4,5,6 अगस्त को होने वाले इंडिया ओपन इंटेरनेशनल कराते प्रतियोगिता तालकटोरा इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में भाग लेंगे जिसमे भारत के साथ विश्व भर के 8 देश भी शामिल होंगे इस उपलब्धि पर आज विस्डम कराते अकादमी में सम्मांन समारोह रखा गया जिसमे विजडम ट्री फाउंडेशन कि अध्यक्ष व छत्तीसगढ कराते संघ कि संरक्षक डॉ. पलक जायसवाल जी व अकादमी के डायरेक्टर खेत्रो महानंद ने खिलाडियों एवं कोच काज़ी हसनूर को बधाई शुभकामनाएं दी उक्त कार्यकर्म में पंडा सर , अंकित दुबे , विनय डे , एवं अभिभावकगण उपस्तिथ रहे